टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई Hyundai Creta EV, सामने आईं तस्वीरें
punjabkesari.in Sunday, Apr 30, 2023 - 12:19 PM (IST)

ऑटो डेस्क. इंडियन मार्केट में हुंडई क्रेटा को लोगों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला। अब कंपनी क्रेटा का इलेक्ट्रिक वर्जन लेकर आ रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, हाल ही में हुंडई क्रेटा को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, टेस्टिंग के दौरान दिखी क्रेटा ईवी में न एक्जॉस्ट साउंड और न ही रेडिएटर दिखाई दिया है। चेन्नी बैंगलोर एक्प्रेस-वे पर दिखी क्रेटा ईवी को ड्राइव थोड़ा तेज चला रहा था। इस कार के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। इसकी खूबियां कोना इलेक्ट्रिक जैसी हो सकती हैं। इसका मुकाबला टाटा नेक्सन ईवी से होगा।
बता दें Hyundai Creta Electric का सीरीज प्रोडक्शन 2024 के अंत तक शुरू हो सकता है। प्रोडक्शन वर्जन को 2025 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया जा सकता है। क्रेटा ईवी के साथ, हुंडई घरेलू और वैश्विक बाजारों के लिए स्केलेबिलिटी के लिए ई-जीएमपी प्लेटफॉर्म भी विकसित कर रही है।