होंडा ने लॉन्च किया नया स्कूटर PCX 160, शानदार फीचर्स से है लैस
punjabkesari.in Monday, May 01, 2023 - 10:55 AM (IST)

ऑटो डेस्क. होंडा ने अपना नया स्कूटर PCX 160 इंडोनेशिया मार्केट में उतार दिया है। इस स्कूटर की कीमत IDR 32,620,000 है, जो भारतीय मुद्रा में 1.81 लाख रुपये है। इस स्कूटर को भारतीय बाजार में कब तक लॉन्च किया जाएगा। इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
पावरट्रेन
Honda PCX 160 में 160cc सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, 16 bhp की पावर और 14 Nm का पीक टॉर्क देता है। यह एक सीवीटी गियरबॉक्स से लैस है, जिसे डबल-क्रैडल फ्रेम में रखा गया है।
फीचर्स
Honda PCX 160 में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्पीडोमीटर, फ्यूल-लेवल इंडिकेटर, ट्रिप मीटर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एक्सटर्नल फ्यूल लॉक, सीट लॉक टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, डुअल रियर सस्पेंशन, सिंगल-फ्रंट ब्रेक्स, रियर डिस्क ब्रेक्स, 14-इंच फ्रंट व्हील्स और 13-इंच फ्रंट व्हील्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।