होंडा लाएगी एलिवेट का 7-सीटर मॉडल, जानें क्या मिलेगा खास
punjabkesari.in Monday, Oct 09, 2023 - 10:05 AM (IST)

ऑटो डेस्क. होंडा ने अपनी कॉम्पैक्ट SUV एलिवेट को सितंबर में लॉन्च किया था। अब कंपनी इसका 7-सीटर वेरिएंट लेकर आ रही है। होंडा 7 सीटर में हाइब्रिड इंजन का इस्तेमाल करेगी। इसमें एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) दिया जा सकता है।
लुक
होंडा एलिवेट 7-सीटर मौजूदा मॉडल से अधिक मस्कुलर होगी। इसमें सामने हेक्सागोनल ब्लैक-आउट ग्रिल, डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ चौकोर हेडलैंप, रैपअराउंड टेललैंप्स, चौड़े टेलगेट और ब्लैक क्लैडिंग के साथ स्पोर्टियर बंपर दिए जाएगा। इसके अलावा इसके किनारों पर इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs, 17-इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील्स और रूफ-माउंटेड एंटीना मिलेंगे। यह गाड़ी मौजूदा मॉडल से बड़ी होगी।
पावरट्रेन
इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। इसमें कंपनी का HEV मजबूत हाइब्रिड सिस्टम वाला 1.5-लीटर का 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 119hp की पावर और 145Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसे स्टैंडर्ड CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया जा सकता है। एक लीटर पेट्रोल में यह 16.92 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम होगी।
फीचर्स
होंडा एलिवेट 7-सीटर में फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील और लेदर अपहोल्स्ट्री, कई एयरबैग, ADAS तकनीक, हिल असिस्ट और पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।