Honda ने शुरू की अपकमिंग मिड-साइज एसयूवी की अन-ऑफिशियल प्री-बुकिंग

punjabkesari.in Saturday, Apr 01, 2023 - 09:42 AM (IST)

ऑटो डेस्क. Honda Cars India इस समय अपनी अपकमिंग कार को लेकर चर्चा में बनी हुई है। जनवरी में कंपनी ने इस कार का टीजर भी जारी किया था। जल्द ही होंडा अपनी मिड-साइज एसयूवी को लॉन्च करने वाली है। लॉन्च से पहले होंडा के कुछ डीलरशिप ने अनौपचारिक रूप से नई एसयूवी के प्री-ऑर्डर बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। ये कार भारतीय बाजार में ह्यूंदै क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर, फॉक्सवैगन टाइगुन, स्कोडा कुशक और एमजी एस्टोर जैसी कारों को टक्कर देगी। 

PunjabKesari
नई होंडा एसयूवी का नाम "द एलिवेट" रखे जाने की उम्मीद है, क्योंकि कंपनी यह नाम भारत में पहले ही रजिस्टर करा चुकी है। हालांकि इसके बारे में आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। नया मॉडल पांचवीं पीढ़ी के होंडा सिटी सेडान प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा और इसे राजस्थान स्थित टपुकारा स्थित प्लांट में निर्मित किया जाएगा। कंपनी का लक्ष्य अप्रैल 2023 से अपनी उत्पादन क्षमता को प्रतिदिन 540 यूनिट से बढ़ाकर 660 यूनिट करने का है।

पावरट्रेन

नई SUV को दो इंजन ऑप्शन - एक 1.5-लीटर iVTEC पेट्रोल और एक 1.5-लीटर एटकिन्सन साइकिल e:HEV हाइब्रिड तकनीक के साथ आ सकती है। पेट्रोल इंजन 121 bhp की पावर और 145 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। वहीं हाइब्रिड इंजन 126 bhp की पावर और 253 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स देखने को मिल सकते हैं।

PunjabKesari


फीचर्स

अपकमिंग मिड-साइज एसयूवी में अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट सिस्टम, रोड डिपार्चर मिटिगेशन, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, कोलिजन मिटिगेशन ब्रेकिंग सिस्टम, ऑटो हाई बीम, ADAS, 6 एयरबैग, ईएससी, वीएसएम, हिल लॉन्च असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, लेन वॉच सिस्टम और एक 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur

Recommended News

Related News