Honda Civic Hybrid Facelift से ग्लोबली उठा पर्दा, अगले साल भारत में हो सकती है लॉन्च
punjabkesari.in Saturday, Jan 20, 2024 - 01:38 PM (IST)

ऑटो डेस्क. Honda Civic Hybrid Facelift अमेरिका में पेश कर दी गई है। इस साल के अंत तक ये कार बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। उम्मीद है कि 2025 में इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा।
डिजाइन
अपडेटेड होंडा सिविक के फ्रंट में नया ग्रिल दिया गया है, जो पूराने मॉडल से बड़ा और स्पोर्टी है। इसमें नए फ्रंट बंपर और बड़े इंटेक, साइड प्रोफाइल में नए स्पोर्टी और चमकदार 7-स्पोक व्हील दिए हैं। इसके अलावा लेटेस्ट कार में साइड स्कर्ट और दरवाजों पर काले रंग के कॉन्ट्रास्टिंग ORVMs लगाए गए हैं।
मिल सकता है नया इंफोटेनमेंट सिस्टम
Honda Civic Hybrid Facelift के इंटीरियर का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन नई होंडा एकॉर्ड जैसा नया इंफोटेनमेंट सिस्टम और मामूली कॉस्मेटिक बदलाव मिलने की संभावना है। इसमें हाइब्रिड तकनीक से लैस 1.5-लीटर, पेट्रोल इंजन मिलेगा।