GST कटौती से ग्राहकों की बल्ले-बल्ले! Activa और Splendor Plus की एक्स-शोरूम कीमतों में भारी गिरावट
punjabkesari.in Sunday, Sep 28, 2025 - 01:09 PM (IST)

ऑटो डेस्क : भारत में दो पहिया वाहनों की बिक्री लगातार बढ़ रही है और रोजमर्रा की जरूरतों से लेकर ऑफिस जाने तक लोग इनका इस्तेमाल कर रहे हैं। 22 सितंबर 2025 से GST 2.0 लागू होने के बाद 350cc तक के वाहनों पर टैक्स 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है। इसका सीधा फायदा ग्राहकों को मिला है, क्योंकि अब Honda Activa और Hero Splendor Plus जैसी लोकप्रिय स्कूटर और बाइक की एक्स-शोरूम कीमतें कम हो गई हैं।
Honda Activa अब और किफायती
Honda Activa, जो भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटरों में से एक है, अब पहले से अधिक बजट-फ्रेंडली हो गई है। GST कटौती के बाद Activa 110 STD की कीमत अब 74,713 रुपये है। इसके अलावा Activa 110 DLX और Anniversary Edition वेरिएंट्स में 7,000 रुपये तक की बचत हुई है। Activa 125cc मॉडल्स जैसे DLX, Anniversary Edition और H-Smart वेरिएंट्स में 7,500 रुपये से अधिक की कटौती की गई है।
Hero Splendor Plus की नई कीमतें
Hero MotoCorp ने भी GST कटौती का पूरा लाभ ग्राहकों को दिया है। Splendor Plus के सभी वेरिएंट्स की कीमतें अब 6,000 रुपये से 7,253 रुपये तक कम हो गई हैं। सबसे किफायती वेरिएंट Splendor Plus Drum अब 73,903 रुपये में उपलब्ध है। इसके अलावा i3S, Xtec, Xtec 2.0 और Super Splendor Xtec वेरिएंट्स भी पहले से ज्यादा सस्ते हो गए हैं।
सबसे सस्ता वेरिएंट कौन सा है?
GST कटौती के बाद Splendor Plus Drum 73,903 रुपये के साथ सबसे सस्ता वेरिएंट बन गया है। Honda Activa 110 STD थोड़ी महंगी होने के बावजूद 74,713 रुपये में उपलब्ध है। हालांकि Activa का आरामदायक डिजाइन और स्कूटर की लोकप्रियता इसे ग्राहकों के बीच आकर्षक विकल्प बनाती है।