होंडा ने टू व्हीलर्स के लिए शुरू किया नया प्रोग्राम, ग्राहकों को मिलेंगे यह फायदे

punjabkesari.in Saturday, Jun 10, 2023 - 04:18 PM (IST)

ऑटो डेस्क. Honda Motorcycle and Scooter India ने अपने 250cc मॉडलों के लिए एक्सटेंडेड वारंटी प्लस (EW Plus) प्रोग्राम पेश किया है। इस प्रोग्राम के द्वारा कई अन्य बेनिफिट्स के साथ 10 साल तक की वारंटी मिलती है।

PunjabKesari
EW Plus ग्राहक वाहन खरीद की तारीख से 91 दिनों से लेकर 9वें वर्ष की अवधि के अंदर वारंटी प्रोग्राम ले सकते हैं। ये प्रोग्राम न सिर्फ ग्राहकों को 10 साल की वारंटी कवरेज देता है बल्कि रिन्युअल ऑप्शन भी उपलब्ध कराता है। इसमें इंजन कंपोनेंट और अन्य जरूरी मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल पार्ट्स के लिए व्यापक कवरेज शामिल है।

PunjabKesari
बता दें इस प्रोग्राम के तहत होंडा ग्राहकों को तीन ऑप्शन - 7 साल की उम्र तक के वाहनों के लिए 3 साल की पॉलिसी, 8वें साल में वाहनों के लिए 2 साल की पॉलिसी और 9वें साल में वाहनों के लिए 1 साल की पॉलिसी शामिल है। ये विकल्प सभी स्कूटर मॉडल के लिए 120,000 किलोमीटर तक और सभी बाइक मॉडल के लिए 130,000 किलोमीटर तक का कवरेज देता है।EW Plus प्रोग्राम के लिए शुरुआती कीमत 1,317 रुपये (150 cc तक के मॉडल के लिए) है। 150cc और 250cc के बीच के मॉडल के लिए इसकी कीमत 1,667 रुपये होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur

Recommended News

Related News