Hero Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 24 घंटों में तय की 1780km की दूरी
punjabkesari.in Thursday, May 11, 2023 - 11:05 AM (IST)

ऑटो डेस्क. हीरो मोटोकॉर्प ने अपने Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ विश्व रिकॉर्ड बना दिया है। यह पहला ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो बिना रुके 24 घंटे चला है। जयपुर में स्थित हीरो सेंटर फॉर इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी (सीआईटी) में कंपनी की एक टीम द्वारा रिले बनाकर 24 घंटों में इलेक्ट्रिक स्कूटर को लगातार 1780 किलोमीटर (1106.04 मील) चलाया गया। ये रिकॉर्ड 20 अप्रैल से 21 अप्रैल 2023 के बीच बनाया गया है। Hero Vida 1 की इस उपलब्धि पर इसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का टाइटल दिया गया है।
कंपनी ने कहा कि हमें यह नया रिकॉर्ड बनाने की खुशी है। इससे प्रदर्शित होता है कि वीडा वी1 बनाने के लिए हमने कितनी गहनता से परीक्षण किया है। हम पूरे विश्व में अपनी ईवी सीरीज का विस्तार करना चाहते हैं। कंपनी ने इस उपलब्धि का श्रेय जयपुर और जर्मनी की R&D टीम को दिया है।