100 cc सेगमेंट में हीरो मोटोकॉर्प लॉन्च करेगी नई बाइक
punjabkesari.in Wednesday, Jan 25, 2023 - 11:42 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2023_1image_11_41_202968332hero1.jpg)
ऑटो डेस्क: Honda Motorcycle And Scooter India ने एक बार फिर से मार्केट में अपना नया मॉडल लेकर आ रही है। जानकारी के मुताबिक कंपनी 100 सीसी सेगमेंट में नई बाइक लॉन्च करेगी, जो मौजूदा स्पलेंडर को टक्कर देगी। साथ ही ये भी बता दें कि बीते दिनों कंपनी ने भारत में Activa H-Smart को पेश किया है, जो कई सारे स्मार्ट फीचर्स से लैस है। इस मौके पर कंपनी के सीईओ द्वारा यह ऐलान किया गया है, कि जल्द ही 100 सीसी सेगमेंट में कंपनी अपनी नई बाइक लॉन्च करेगी।
फिलहाल कंपनी के लाइनअप में CD 110 Deluxe, SP125, Shine जैसे मॉडल उपलब्ध है। हीरो मोटोकार्प की बाइक्स को खूब पसंद किया जाता है। बता दें कि बीते महीने स्पलेंडर के कुल 2 लाख से ज्यादा यूनिट सेल हुए हैं।