2023 में कई सारे मॉडल्स लॉन्च करेगी हीरो मोटोकॉर्प
punjabkesari.in Monday, May 15, 2023 - 10:58 AM (IST)

ऑटो डेस्क: Hero Motocorp देश की एक बड़ी टू-व्हीलर वाहन निर्माता है। कंपनी के सीईओ निरंजन गुप्ता के अनुसार इस साल भारत में कई सारी बाइक्स लॉन्च की जाएंगी। इसके अलावा हीरो मोटोकॉर्प वीडा ब्रांड के तहत नए इलेक्ट्रिक वाहन पेश करने का प्लान बना रही है। ऐसी जानकारी भी सामने आई है कि हार्ले डेविडसन के गठबंधन के साथ वाला मॉडल भी इस साल लॉन्च करेगी।
भारतीय निर्माता ने साल 2020 में यूके बेस्ड टू-व्हीलर हार्ले डेविडसन के साथ टाइअप किया था। हालांकि कंपनी द्वारा इसका खुलासा अभी नहीं किया गया कि कंपनी कब इस नए मॉडल को लॉन्च करेगी। अनुमान है कि इस नई बाइक को 420 सीसी इंजन के साथ इसी साल पेश किया जाएगा। लॉन्च होने के बाद यह मार्केट में मौजूद रॉयल एनफील्ड 350, honda H;ness 350, बजाज ट्राइम्फ 350 को टक्कर देगी।