हीरो मोटोकॉर्प जल्द लॉन्च कर सकती है एक्सपल्स 400 बाइक
punjabkesari.in Saturday, Oct 28, 2023 - 05:24 PM (IST)
ऑटो डेस्क. हीरो मोटोकॉर्प अपनी नई बाइक लेकर आने की तैयारी कर रही है। यह कंपनी की हीरो एक्सपल्स 400 टूरिंग बाइक होगी। हीरो इस बाइक को जल्द लॉन्च कर सकती है। यह बाइक टेस्टिंग के दौरान भी स्पॉट की जा चुकी है। हीरो इस बाइक में हार्ले डेविडसन के 440cc इंजन का इस्तेमाल कर सकती है।
पावरट्रेन

जानकारी के अनुसार, इस अपकमिंग बाइक में हार्ले का 440cc का सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन मिल सकता है, जो अधिकतम 27hp की पावर और 38Nm पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जा सकता है। यह बाइक करीब 160 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम होगी।
डिजाइन

इस बाइक में फ्यूल टैंक, सिंगल-पीस सीट, पिलर ग्रैब रेल और अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम दिए जा सकते हैं। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल, LED हेडलाइट और एक LED टेललाइट भी मिलेंगी।
