Hero MotoCorp का ग्राहकों को झटका, कंपनी ने महंगी की Hero HF 100 बाइक

punjabkesari.in Sunday, Dec 18, 2022 - 03:52 PM (IST)

ऑटो डेस्क. साल 2022 के आखिरी महीने में जहां बाकी कंपनीज शानदार ऑफर्स दे रही हैं। वहीं हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी सबसे सस्ती बाइक की कीमत बढ़ाकर ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। कंपनी ने HF 100 को महंगा कर दिया है। हीरो मोटोकॉर्प ने इसकी कीमत में 1200 रुपये की बढ़ोतरी की है। 

PunjabKesari


कीमत

Hero HF 100 की पहले कीमत 55,768 रुपये एक्स शोरूम थी, जो अब 1200 रुपये बढ़ने के बाद 56,968 रुपये हो गई है। कीमत बढ़ने के बाद भी ये देश की सबसे सस्ती बाइक है। कंपनी ने नवरात्रि से ठीक पहले इसकी कीमत में इजाफा किया था। उससे पहले अप्रैल और जनवरी महीने में भी Hero HF 100 की कीमत को बढ़ाया गया था।

PunjabKesari

 
पावरट्रेन


Hero HF 100 में 97.2 सीसी का 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर, फ्यूल इंजेक्टेड, एयर-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 7.91 bhp की पावर और 8.05 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 4-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। इस बाइक को केवल ब्लैक एंड रेड थीम में ही खरीदा जा सकता हैं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur

Related News