ब्लूटूथ क्नेक्टिविटी और नई कलर स्कीम के साथ हीरो ने लॉन्च किया Xtreme 160R Stealth Edition 2.0

punjabkesari.in Tuesday, Sep 27, 2022 - 06:33 PM (IST)

ऑटो डेस्क: हीरो ने भारत में Xtreme 160R Stealth Edition 2.0 को 1.30 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे हीरो कनेक्ट टेक्नीक के साथ पेश किया है। जिसके माध्यम से आप अपने फोन को ब्लूटूथ के साथ जोड़कर बाइक की लोकेशन को ट्रैक कर सकते हैं। इस नई टेक्नीक के साथ ही Xtreme 160R Stealth Edition 2.0 को नई रेड एंड ब्लैक पेंट स्कीम में पेश किया गया  है।  Xtreme 160R Stealth Edition 2.0 में पेश की गई हीरो कनेक्टिविटी के साथ अपने फोन को क्नेक्ट करने के अलावा प्री-लिमेट स्पीड लिमिट को पार करने पर अलर्ट भी प्राप्त कर सकते हैं।

पावरट्रेन और स्सपेंशन ड्यूटी-

मकैनिकल ऑप्शन की बात करें तो इसे रेगुलर Xtreme 160R के समान 163cc का इंजन दिया गया है,जो 15.2hp की पावर और 14Nm का टार्क बनाता है। वही सस्पेंशन ड्यूटी के लिए  इसमें 37mm टेलिस्कोपिक फोर्क और सात-स्टेप प्रीलोड एडजस्टेबल मोनोशॉक भी शामिल किया गया है। ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 276 मिमी पेटल डिस्क और रियर में 220 मिमी डिस्क को सिंगल-चैनल ABS के साथ कंट्रोल किया जाता है। इस एडिशन में 12-लीटर का फ्यूल टैंक भी दिया गया है।  

कीमत और राइवल्स-

Hero Xtreme 160R Stealth Edition 2.0 की कीमत 1.30 लाख रुपये रखी गई है। जो मौजूदा Stealth Edition की तुलना में 7,000 रुपए और Xtreme 160R के dual disc variant की तुलना में 9,000 रुपए महंगा है। राइवल्स की बात करें तो Xtreme 160R Stealth Edition 2.0 मार्केट में मौजूद TVS Apache RTR 160 4V, Bajaj Pulsar N160, Suzuki Gixxer और Yamaha FZ-FI जैसी बाइक्स को टक्कर देगी।  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Recommended News

Related News