GST कटौती का तगड़ा फायदा, अब 18.6 लाख रुपये तक सस्ती हुई आपके सपनों की कार

punjabkesari.in Monday, Sep 15, 2025 - 05:41 PM (IST)

नेशनल डेस्क : Land Rover Defender खरीदने वालों का अब सपना होगा पूरा। कंपनी ने GST कटौती के बाद इस लग्जरी SUV की कीमतों में बड़ी कमी की है। अब आपको इस गाड़ी पर 18.6 लाख रुपये तक की बचत मिल सकती है। नई कीमतें 9 सितंबर 2025 से लागू हो गई हैं और इसमें Defender 90, 110 और 130 बॉडी स्टाइल्स शामिल हैं।

कितनी हुई कीमत में कटौती?

Defender 90 बेस वेरिएंट: पहले कीमत 1.28 करोड़ रुपये थी, जो घटकर अब 1.21 करोड़ रुपये हो गई है। यानी ग्राहकों को 7 लाख रुपये तक का फायदा होगा।

Defender 110 HSE वेरिएंट: इसकी कीमत 1.50 करोड़ रुपये से घटाकर 1.39 करोड़ रुपये कर दी गई है। यानी इसमें 11 लाख रुपये तक की कटौती हुई है।

Defender 110 X वेरिएंट: पहले 1.80 करोड़ रुपये की यह कार अब 1.61 करोड़ रुपये में मिलेगी। यानी करीब 19 लाख रुपये तक की बचत।

Defender 130 और Defender Octa: इनकी कीमतों में भी 18.6 लाख रुपये तक की कमी की गई है।

इंजन और पावरट्रेन

लैंड रोवर डिफेंडर कई दमदार इंजन ऑप्शन के साथ आती है। इसमें 4.4L ट्विन टर्बो V8, 5.0L सुपरचार्ज्ड V8, 3.0L 6-सिलेंडर डीजल इंजन और एक PHEV (Plug-in Hybrid Electric Vehicle) वर्जन उपलब्ध है। ये इंजन ऑफ-रोडिंग के साथ-साथ हाईवे पर भी बेहतरीन परफॉर्मेंस देने के लिए जाने जाते हैं।

यह भी पढ़ें - Gold Price Today: सोने के दामों में आई भारी गिरावट, जानें आपके शहर में क्या है रेट?

फीचर्स की लिस्ट

डिफेंडर के इंटीरियर में 11.4-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 14-वे पावर्ड हीटेड/कूल्ड फ्रंट सीट्स मिलती हैं। इसके अलावा एम्बिएंट लाइटिंग, पैनोरमिक सनरूफ और मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील जैसे लग्जरी फीचर्स भी शामिल हैं।

 

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mehak

Related News