सरकार का बड़ा फैसला: अब सस्ती होंगी Harley और Ducati बाइक्स
punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2025 - 12:17 PM (IST)
नेशनल डेस्क: भारत सरकार ने हाल ही में बजट पेश किया है। इस बजट में सरकार ने मोटरसाइकिलों में इंपोर्ट ड्यूटी कम करने का ऐलान किया है। यानि की अब हार्ले-डेविडसन, डुकाटी जैसे प्रीमियम बाइक्स अब और सस्ते हो जाएंगी। हार्ले-डेविडसन टैरिफ भारत और अमेरिका के बीच कई सालों से विवाद का कारण बना हुआ है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प भी इस पर कई बार बयान दे चुके हैं और उन्होंने भारत से टैरिफ में सुधार की मांग की थी। इस बार के बजट में होने वाले नए ऐलान से उम्मीद है कि दोनों देशों के बीच टैरिफ को लेकर तनाव में कमी आएगी।
सरकार द्वारा की गई इस नई घोषणा के अनुसार अब CBU के तौर पर आयात की जाने वाली 1,600 cc तक की इंजन क्षमता की मोटरसाइकिलों पर इंपोर्ट ड्यूटी 50% से 40 % कर दी है। जबकि 1,600 cc से ज़्यादा इंजन क्षमता की 50% से 30% कर दी है। वहीं SKD किट पर इंपोर्ट ड्यूटी 25 % से घटाकर 20 % कर दिया गया है, तथा पूरी तरह से CKD रूट से इम्पोर्ट की जाने वाली बाइक्स पर ड्यूटी को 15 % से घटाकर 10 % कर दिया गया है।
टैरिफ में कमी आने से भारत में हार्ले-डेविडसन और डुकाटी जैसी ब्रांड्स की प्रीमियम मोटरसाइकिलों की कीमतों में बड़ी कटौती देखने को मिलेगी। इससे ये महंगी बाइक्स अब लोगों के लिए सस्ती और आसानी से उपलब्ध हो जाएंगी। एक्सपर्ट्स का मानना है कि इससे इम्पोर्टेड प्रीमियम बाइक्स की डिमांड बढ़ने की पूरी संभावना है।
आयातित बाइकों पर टैरिफ में कटौती का फैसला उस समय लिया गया है, जब डोनाल्ड ट्रम्प ने उन देशों को चेतावनी दी थी जो अमेरिकी सामानों पर उच्च टैरिफ लगाते हैं। पिछले साल दिसंबर में ट्रम्प ने कहा था कि भारत द्वारा लगाया गया टैक्स बहुत ज्यादा है। उन्होंने यह भी कहा था, "अगर वे हम पर टैक्स लगाते हैं, तो हम भी उन पर उतना ही टैक्स लगाएंगे।"