Gogoro पुणे और औरंगाबाद में लगाएगी ईवी बैटरी मैन्युफेक्चरिंग प्लांट, राज्य सरकार के साथ मिलाया हाथ
punjabkesari.in Sunday, Jul 02, 2023 - 04:34 PM (IST)

ऑटो डेस्क. इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता Gogoro महाराष्ट्र के पुणे और औरंगाबाद में ईवी और बैटरी मैन्युफेक्चरिंग प्लांट लगाएगी। राज्य सरकार के अनुसार, गोगोरो की ईवी और बैटरी मैन्युफेक्चरिंग यूनिट्स 12,482 करोड़ रुपये के निवेश के साथ आएंगी। इस साल जनवरी में कंपनी और राज्य सरकार ने एक समझौते पर साइन किए थे।
इस समझौते के बारे में बात करते हुए गोगोरो के संस्थापक और सीईओ होरेस ल्यूक ने कहा- "ताइवान में कई वाहन निर्माताओं को सपोर्ट करने वाले एक खुले बैटरी स्वैपिंग नेटवर्क की गोगोरो की कामयाबी के आधार पर हम भारत में गोगोरो वाहन, स्मार्ट बैटरी और स्वैप स्टेशन को लाने के लिए महाराष्ट्र सरकार के साथ साझेदारी में आगे बढ़ने की योजना बना रहे हैं। इसकी शुरुआत हम महाराष्ट्र राज्य से कर रहे हैं। हम एक घरेलू आपूर्तिकर्ता इकोसिस्टम बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं जो घरेलू विकास और विदेशी बाजार के विस्तार की अनुमति देता है।"
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा- "गोगोरो का लक्ष्य दो-पहिया ईवी का उत्पादन करना है, जो इसकी ओपन और एक्सेसिबल बैटरी स्वैप टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करती है, जो बिल्कुल अत्याधुनिक है। जिस तरह से हम लोगों को महानगरों और शहरों में स्थानांतरित करेंगे। उसमें एक नया आदर्श बदलाव लाने के लिए हमने गोगोरो को आवश्यक वित्तीय और अन्य प्रमुख प्रोत्साहन प्रदान किए हैं।"