लॉन्च से पहले हुआ अपकमिंग महिंद्रा XUV 3XO की फ्यूल एफिशियेंसी और परफार्मेंस का खुलासा

punjabkesari.in Wednesday, Apr 24, 2024 - 06:19 PM (IST)

ऑटो डेस्क: महिंद्रा ने कुछ समय पहले XUV300 फेसलिफ्ट का टीज़र जारी किया है। इसे लेकर कंपनी का कहना है कि इसे  XUV 3XO नाम से पेश किया जाएगा। इस कार के ऑफिशियल लॉन्च से पहले इसकी फ्यूल एफिशेयंसी और परफार्मेंस के बारे में डिटेल्स सामने आई हैं।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार XUV 3XO केवल 4.5 सेकंड में 0-60kph की रफ़्तार पकड़ने में सक्षम होगी। टीज़र के अनुसार इसमें अपडेटेड कॉम्पैक्ट एसयूवी XUV700 के समान कई ड्राइव मोड मिल सकते हैं।

PunjabKesari

महिंद्रा ने यह भी खुलासा किया है कि XUV 3XO से 20.1kpl की ARAI-प्रमाणित ईंधन दक्षता प्राप्त होगी। हालांकि यह आंकड़ा डीजल पावरट्रेन के लिए होगा या टर्बो-पेट्रोल इंजन के लिए इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है।  XUV 3XO तीन इंजन विकल्पों- 110hp, 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल; 131hp, 1.2-लीटर डायरेक्ट-इंजेक्शन टर्बो-पेट्रोल; और 117hp, 1.5-लीटर डीजल। 131hp टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ जारी रहने की उम्मीद है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Recommended News

Related News