Ola चार्जिंग स्टेशन पर मिलेगी अगले 6 महीने के लिए फ्री चार्जिंग सुविधा

punjabkesari.in Wednesday, Dec 29, 2021 - 12:37 PM (IST)

ऑटो डेस्क: Ola के इलेक्ट्रिक स्कूटर लेट डिलीवरी के चलते पिछले दिनों काफी चर्चा में रहा। जिसके बाद कंपनी ने आखिरकार दिसंबर में इसकी डिलीवरी शुरु कर दी है। अब हाल ही कंपनी के सीईओ भाविष अग्रवाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को बढाने के लिए कंपनी द्वारा कुछ चार्जिंग स्टेशन इंस्टॉल किए जाएंगे, जिन्हें हाईपरचार्जर के नाम से जाना जाएगा। हमारा लक्ष्य इस साल के अंत तक 4000 चार्जिंग स्टेशन स्थापित करना है।

PunjabKesari

यह सभी चार्जिंग स्टेशन BPCL पेट्रोल पंप और रेज़िडेंशियल इलाकों में स्थापित किए जाएंगे। इसी के साथ आगे की जानकारी शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि सभी चार्जिंग स्टेशन 6-8 हफ्तों के अंदर ग्राहकों के लिए खोल दिए जाएंगे और इन स्टेशंस पर ग्राहकों द्वारा 22 जून तक फ्री सेवा का लाभ भी उठाया जा सकेगा।

PunjabKesari

जानकारी के लिए आपको यह बता दें कि ओला इलेक्ट्रिक ने अक्टूबर में अपना पहला हाइपरचार्जर लॉन्च करने की घोषणा की थी। जिसके तहत 400 भारतीय शहरों में 100,000 से ज़्यादा स्थानों पर यह स्टेशंस स्थापित किए जाने थे। ओला के इन चार्जिंग स्टेशन पर मौजूद चार्जर की सहायता से ओला स्कूटर को केवल 18 मिनट में 50% चार्ज किया जा सकता है। इसके अलावा ग्राहकों को ओला इलेक्ट्रिक चार्ज करने के लिए होम चार्जर की सुविधा भी अवेलेबल करवाई गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Piyush Sharma

Related News