पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मैथ्यू हेडन ने खरीदी नई महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन एसयूवी
punjabkesari.in Wednesday, Nov 15, 2023 - 04:02 PM (IST)

ऑटो डेस्क: Mahindra की एसयूवीस को भारत के साथ-साथ विदेशों में भी काफी पसंद किया है। इसी के चलते इसे भारत और अन्य देशों में सेल किया जाता है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर मैथ्यू हेडन काफी लंबे समय से इस ब्रांड से जुड़े हुए हैं। उन्होने हाल ही में नई महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन एसयूवी की डिलीवरी ली और इसका एक वीडियो भी ऑनलाइन सामने आया है। इस वीडियो को ऑस्ट्रेलिया के एक यू-ट्यूब चैनल पर शेयर किया गया है। उम्मीद है कि मैथ्यू हेडन ने टॉप-एंड 4×4 वेरिएंट खरीदा है।
महिंद्रा स्कॉर्पियो एन पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में आती है। पेट्रोल इंजन 2WD और डीजल 2WD और 4×4 एडिशन में अवेलेबल है। मैथ्यू हेडन 2015 से महिंद्रा ऑस्ट्रेलिया के ब्रांड एंबेसडर हैं।