आ गई फ्लेक्स फ्यूल से चलने वाली कार, जानें इस एमपीवी की खासियत

punjabkesari.in Tuesday, Aug 29, 2023 - 06:40 PM (IST)

ऑटो डेस्क: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री, नितिन गडकरी ने पहली भारत BS6 compliant हाइब्रिड, इथेनॉल से चलने वाली इनोवा को अनवील कर दिया है। यह नया मॉडल कंपनी के लोकप्रिय मॉडल एमपीवी इनोवा हाईक्रॉस पर बेस्ड है। इस कार की खासियत है कि विद्युतीकृत फ्लेक्स-ईंधन इनोवा हाईक्रॉस न केवल ऑप्शनल फ्यूल पर चलेगी ब्लकि इससे इलेक्ट्रिक पावर भी मिलेगी। इसी के साथ इसे ईवी मोड पर भी चलाया जा सकता है।

PunjabKesari

बता दें कि Toyota Innova HyCross flex-fuel MPV को E100 ग्रेड दिया गया है,जिसका अर्थ है कि यह कार वैकल्पिक ईंधन पर भी चल सकती है। इसके अलावा यह भारत में बिकने वाली एमपीवी के हाइब्रिड मॉडल से काफी अलग होगी। वहीं इसमें लिथियम-आयन बैटरी पैक शामिल होगा जो वाहन को ईवी मोड में चलाने के लिए पर्याप्त शक्ति प्रदान करने में सक्षम होगा। विद्युतीकृत इनोवा हाईक्रॉस फ्लेक्स-ईंधन के लिए प्रोडक्शन मॉडल के लिए रिलीज़ डेट का खुलासा अभी नही किया गया।

PunjabKesari

इस अवसर पर बोलते हुए, गडकरी ने पर्यावरण के अनुकूल वाहनों को प्रोत्साहित करने के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता पर जोर दिया। गडकरी ने कहा, "भारत तीन महीने के भीतर 20 प्रतिशत इथेनॉल मिश्रण तक पहुंच सकता है क्योंकि हमारे इथेनॉल निर्माताओं के पास वह क्षमता है। भारत इथेनॉल का दुनिया का नंबर 1 उत्पादक बन सकता है। मेरा सपना सभी कारों, दोपहिया वाहनों, ऑटो रिक्शा को 100 प्रतिशत इथेनॉल पर चलाना है।''

तिपहिया वाहन भी लाँच होने वाले हैं

इस वाहन में जो इंजन लगा है वह 60 प्रतिशत इलेक्ट्रिक से और 40 प्रतिशत ईथेनॉल से चलेगा। कंपनी ने इस इंजन में भारत की जरूरतों के अनुरूप कई बदलाव किये हैं जैसे शून्य से 15 डिग्री कम तापमान में भी इंजन के स्टाटर् होना भी शामिल है। इस मौके पर गडकरी ने कहा कि देश में शीघ्र ही ईथेनॉल से चलने वाले दोपहिया और तिपहिया वाहन भी लाँच होने वाले हैं। उन्होंने तेल विपणन कंपनियों से ईथेनॉल पंप शुरू करने की अपील करते हुए कहा कि इससे चलने वाले वाहन बनाने के लिए कंपनियां तैयार है। उन्होंने कहा कि अभी पेट्रोल में 11.75 प्रतिशत ईथेनॉल मिश्रण हो रहा है जिसे बढ़ाकर 20 प्रतिशत करने की दिशा में बढ़ना है। अब देश में ईथेनॉल सिर्फ गन्ना से ही नहीं बल्कि चावल, मक्का और दूसरे अनाज से भी बनाया जा रहा है। 

इससे न सिर्फ आयात बिल कम होगा बल्कि देश के किसानों की आय भी बढेगी। अब किसानों द्वारा पैदावार किए जाने वाले उत्पादनों से ईथेनॉल बनाने का काम जोर पकड़ रहा है। उन्होंने कहा कि अभी भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल बाजार है और शीघ्र ही भारत एक नंबर पर आ जायेगा। वर्ष 2014 में सातवें नंबर पर था और उस समय यह उद्योग 4.5 लाख करोड़ रुपए था जो अभी 12 लाख करोड़ रुपये का हो गया है। श्री योशिमुरा ने कहा कि अभी इस इंजन में भारत की जरूरत के अनुरूप बदलाव किये जा चुके हैं और अब इस इंजन के परीक्षण की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। इससे न सिर्फ प्रदूषण को कम करने में मदद मिलेगी बल्कि बेहमर माइलेज भी मिलेगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News