महिंद्रा के इलेक्ट्रिक वाहनों को म्यूजिक देंगे मशहूर संगीतकार एआर रहमान

punjabkesari.in Thursday, Aug 17, 2023 - 11:29 AM (IST)

ऑटो डेस्क. महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपने ईवी पोर्टफोलियो पर विस्तार कर रही है। हाल ही में कंपनी ने ग्लोबली अपनी थार के इलेक्ट्रिक वर्जन को पेश किया है, जो मौजूदा मॉडल से काफी अलग है। इसके साथ महिंद्रा ने पिकअप ट्रक से भी पर्दा उठाया है। इसके अलावा कंपनी ने वाहनों के साउंड एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए मशहूर संगीतकार और गायक एआर रहमान के साथ सहयोग की घोषणा भी की है। 

PunjabKesari
महिंद्रा एंड महिंद्रा की सहायक कंपनी Mahindra Electric Automobiles Limited और एआर रहमान ने हाथ मिलाया है। पद्म भूषण और अकादमी पुरस्कार विजेता संगीतकार आगामी महिंद्रा ईवी के लिए लगभग 75 ध्वनियां तैयार करेंगे। इसमें ड्राइव साउंड के साथ-साथ एक्सपीरियंस या एंबिएंट मोड दोनों शामिल हैं। इस कार्यक्रम के लिए रहमान ने एक खास गाना भी तैयार किया।

महिंद्रा और रहमान के बीच सहयोग से वह इंटीरियर और एक्सटीरियर ड्राइव साउंड, एक्सपीरियंस जोन मोड, इंफोटेनमेंट संकेत और सीट-बेल्ट अलर्ट और टर्न इंडिकेटर्स जैसे फंक्शन सिग्नल्स की देखरेख करेंगे। रहमान ने केप टाउन में एक कार्यक्रम में कहा- "हालांकि मैंने जापान, अमेरिका और यूरोप के उपकरणों का इस्तेमाल किया है, लेकिन भारत को अग्रणी इनोवेशन के साथ एक नेता के रूप में उभरता हुआ देख रहा हूं। यह मुझे बहुत गर्व से भर देता है। महिंद्रा के साथ सहयोग में हमारा मकसद एक ऐसा साउंड एक्सपीरियंस प्रदान करना है जो वैश्विक और विशिष्ट रूप से भारतीय दोनों हो- एक ऐसी ध्वनि जो गर्व के साथ गूंजती है और भारत के महत्वपूर्ण परिवर्तन का जश्न मनाती है।"

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur

Related News