FADA ने जारी की अप्रैल में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की सेल रिपोर्ट, जानें कौन सी कंपनी की कितनी कारें बिकीं

punjabkesari.in Sunday, May 12, 2024 - 03:22 PM (IST)

ऑटो डेस्क: फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन यानि की फाडा की ओर से April 2024 के दौरान की इलेक्ट्रिक गाड़ियों की सेल के बारे में बताया है। एसोसिएशन द्वारा बताया गया है कि कौन सी कंपनी की कितनी कारें बिकी हैं। फाडा ने वार्षिक आधार पर 22.79 % की बढ़ोतरी के साथ 7413 यूनिट्स इलेक्ट्रिक कारें सेल की हैं। मासिक आधार पर 22 फीसदी कम इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री हुई।

PunjabKesari

Tata Motors-

April 2024 में टाटा मोटर्स की कुल 4956 यूनिट्स की बिक्री हुई। वार्षिक आधार   पर 10.04 फीसदी की ग्रोथ को हासिल हुई। मार्च के मुकाबले 9.25 फीसदी कम बिक्री हुई।

PunjabKesari

MG Motors-

बीते महीने कंपनी ने कुल 1203 यूनिट्स इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री हुई। बिक्री के मामले में एमजी मोटर्स टाटा के बाद दूसरे नंबर पर रही। सालान आधार पर कंपनी ने 243.71 % की ग्रोथ दर्ज की है।

PunjabKesari

Mahindra-

महिंद्रा की Xuv400  ने April 2024 के दौरान 629 यूनिट्स की बिक्री हुई। जबकि बीते साल April महीने में इस एसयूवी की 537 यूनिट्स की बिके।

PunjabKesari

BYD-

चीन की इलेक्ट्रिक कार कंपनी बीवाईडी ने बीते महीने 138 इलेक्ट्रिक यूनिट्स की बिक्री की। समान अवधि में बीते साल 164 यूनिट्स की बिक्री की थी।

अन्य कंपनियों का हाल- 

फाडा द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक मर्सिडीज बेंज ने 128, हुंडई ने 85, बीएमडब्‍ल्‍यू ने 54, वोल्‍वो ने 38, किआ ने 20, ऑडी ने 11, पॉर्श ने आठ और अन्‍य कंपनियों ने 17 यूनिट्स इलेक्ट्रिक वाहन बेचे हैं।  

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News