ग्लोबली अनवील हुआ Kia Selto का फेसलिफ्ट वर्जन,जाने भारत में कब होगा लॉन्च

punjabkesari.in Friday, Sep 16, 2022 - 03:48 PM (IST)

ऑटो डेस्क:  साउथ कोरियन कार निर्माता किआ ने ग्लोबल मार्केट में सेलटॉस फेसलिफ्ट को लॉन्च कर दिया है। कंपनी द्वारा इस फेसलिफ्ट को Busan Motor Show 2022 में शोकेस किया गया था। ग्लोबल मार्केट में लॉन्चिंग के बाद अब ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे 2023 में भारत में भी लॉन्च कर दिया जाएगा। जानते हैं कि कंपानी ने इसे  कौन से बदलावों के साथ इंटरनेशनल मार्केट में पेश किया है।

Kia Seltos facelift makes global debut: India launch soon

Kia Seltos फेसलिफ्ट: एक्सटीरियर-

एक्सटीरियर की बात करें तो इस फेसलिफ्ट के फ्रंट में कॉरेंस के समान हेडलैप्स, LED DRLs, स्किड प्लेट और बडे एयर इंटेक्स  शामिल किए गए हैं। इसके अलावा इसमें नए अलाय व्हील्स भी दिए गए हैं। बात रियर की करें तो इसमें नए L- शेप्ड LED सिग्नेचर टेललैंप्स और मध्य में kia का लोगो दिया गया है।

Kia Seltos facelift makes global debut: India launch soon

Kia Seltos फेसलिफ्ट: इंटीरियर-

एक्सटीरियर के साथ- साथ इंटीरियर में भी कई बदलाव किए गए हैं। इस SUV के इंटीरियर में Kia EV6 के समान नई स्क्रीन, 10.25 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा इसमें दिए गए गियर लिवर को रोटरी डायल के साथ प्लेस किया गया है।

<>

Kia Seltos फेसलिफ्ट:पावरट्रेन-

सेलटॉस फेसलिफ्ट में 3 इंजन ऑप्शन- 1.5लीटर डीजल, 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर नेचुरिली एस्पिरेटिड पेट्रोल इंजन दिया गया है। जबकि ट्रांसमिशन के  लिए इसे 6-स्पीड मैनुअल, 7-स्पीड DCT ऑटोमेटिक और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक गियरबाक्स के साथ जोडा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News