जून में शुरू होगा नई हुंडई वरना का निर्यात

punjabkesari.in Tuesday, Apr 04, 2023 - 11:16 AM (IST)

ऑटो डेस्क: Hyundai  जून में मेड इन इंडिया वरना का निर्यात शुरू करने वाली है। इसके अलावा कंपनी का प्लान इस मिड साइज सेडान को ग्लोबल लेवल पर निर्यात करने का भी  है।

PunjabKesari

हाल ही में लॉन्च की गई 6th जेनरेशन वेरना सेडान के 1.2 लाख इकाइयों का निर्माण करने की योजना बना रही है, जिसमें से लगभग 80,000 यूनिट्स यानि कुल मात्रा का 66 % मार्केट में निर्यात किया जाएगा। कंपनी के अनुसार वरना का एक्सपोर्ट वॉल्यूम FY2024 में दोगुना हो जाएगा, जो पिछले साल लगभग 40,000 यूनिट का था। सेफ्टी को लेकर हुंडई का दावा है कि नई वेरना ADAS सुविधाओं से लैस होगी। वही इसमें 30 स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स के साथ आएगी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Recommended News

Related News