टेस्ला ने भारत में की एंट्री, पुणे में खोला पहला ऑफिस

punjabkesari.in Friday, Aug 04, 2023 - 03:59 PM (IST)

ऑटो डेस्क. एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला ने भारत में एंट्री कर ली है। कंपनी ने भारत में अपना पहला ऑफिस महाराष्ट्र के पुणे में खोल लिया है। टेस्ला ने ये ऑफिस 5 साल की लीज़ पर लिया है। टेस्ला ने पंचशील बिजनेस पार्क, पुणे में 5,850 वर्ग फुट में ऑफिस लिया है। फिलहाल इसी ऑफिस में टेस्ला कंपनी के तमाम अधिकारी काम करेंगे और धीरे-धीरे बिजनेस को शुरू करेंगे। कहा जा रहा है कि इस ऑफिस में तमाम तरह की बैठकें होंगी।

PunjabKesari


इतना होगा मंथली किराया

इस ऑफिस का एक महीना का किराया 11.65 लाख रुपये है। किराए में प्रतिवर्ष पांच फीसदी का इजाफा होगा। कंपनी ने 34.95 लाख रुपए सिक्योरिटी डिपॉजिट के रूप में जमा कराए हैं। इस एग्रीमेंट में 5 कार और 10 बाइक के लिए पार्किंग स्‍पेस भी शामिल है। किराया देने की शुरुआत 1 अक्टूबर 2023 से शुरू हो जाएगी. इस समय पंचशील पार्क में निर्माण कार्य चल रहा है. ये एरिया नागर रोड से 500 मीटर और पुणे इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 3 किलोमीटर दूर है।

PunjabKesari
बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जून में अपने आधिकारिक अमेरिकी दौरे के दौरान टेस्ला के सीईओ एलन मस्क से मुलाकात की थी। एलन मस्‍क ने प्रधानमंत्री मोदी के सामने भारत में एक इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माण इकाई लगाने में रुचि दिखाई थी। मस्क ने कहा था- 'मुझे विश्वास है कि टेस्ला भारत में होगी। पीएम मोदी हमें भारत में निवेश करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं, जो कि हम करना चाहते हैं।'

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur

Related News