इस फीचर और पुलिस की मदद से मिल गया इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें क्या है पूरा मामला

punjabkesari.in Friday, Apr 14, 2023 - 04:51 PM (IST)

ऑटो डेस्क:मार्केट में कई सारी कंपनियों के इलेक्ट्रिक व्हीकल्स मौजूद हैं। ये स्कूटर्स स्मार्ट फीचर्स जैसे- नेविगेशन,लाइव ट्रैकिंग,कनेक्टेड स्मार्टफोन से लैस है। इन फीचर्स की मदद से स्कूटर मालिक आसानी से वाहन की स्थिति को ट्रैक कर सकते है। हाल ही में एक ऐसी घटना सामने आई है जहाँ चोरी होने के बाद स्कूटर को वापस पाने के लिए मालिक ने स्थान ट्रैकिंग सुविधा का उपयोग किया।
PunjabKesari

इस स्कूटर की मालिक ने बीते दिनों अपने स्कूटर की डिटेल्स शेयर करते हुए ओला इलेक्ट्रिक से स्कूटर को ट्रैक करने में मदद करने के लिए कहा। स्कूटर मिलने के बाद उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया और जोधपुर पुलिस को धन्यवाद दिया। स्कूटर को जयपुर से बरामद किया गया, जो जोधपुर से 300 किमी से अधिक दूर है। तस्वीरों में स्कूटर को देख ऐसा लगता है कि चोरों का प्लान इसे दूसरे शहर में भेजने का था, क्योंकि यह स्कूटर पूरी तरह से पैक था। हालांकि पुलिस और मालिक चोरों तक पहुंच गए और इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन को बरामद कर लिया।

बता दें कि ओला इलेक्ट्रिक एस1 प्रो लाइव ट्रैकिंग के साथ- साथ अन्य सुविधाओं से लैस है। स्कूटर मिलने के बाद स्कूटर मालिक ने खुलासा किया उन्हें फीचर के बारे में पता नहीं था और ओला इलेक्ट्रिक ने वाहन को ट्रैक करने में उनकी मदद की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News