बैंगलोर की सड़कों पर देखी गई ड्राइवरलेस कार, वीडियो आया सामने
punjabkesari.in Thursday, Aug 03, 2023 - 02:01 PM (IST)

ऑटो डेस्क. बैंगलोर की सड़कों पर चलती ड्राइवरलेस कार को देखा गया है, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस ड्राइवरलेस कार को देख कर हर कोई हैरान है, क्योंकि कोई इंसान इस वाहन को कंट्रोल नहीं कर रहा है।
यह सेल्फ-ड्राइविंग तकनीक के साथ आती है तथा यह बिना कोई इंसान के आसानी से सड़क पर ट्रैफिक से गुजर सकती है। एक वेबसाइट के अनुसार, जेडपोड बाई-डायरेक्शनल है तथा स्टीयरिंग व्हील की जरूरत नहीं पड़ती है।
बता दें बैंगलोर आधारित कंपनी माइनस जीरो को 2021 में स्थापित किया गया है। कंपनी टेस्ला और गूगल की तरह ही फूली ऑटोनोमस वाहन तैयार करना चाहती है। माइनस जीरो का कहना है कि वह ऑटो निर्माता नहीं है। वह एक तकनीकी फर्म है। कंपनी ने अपनी ऑटोनोमस वाहन को इस साल जून में पेश किया था। यह जेडपोड लेवल 5 ऑटोनोमी क्षमता तक स्केल करने की क्षमता के साथ आती है। जेडपोड की मदद से ट्रैफिक तथा रोड एक्सीडेंट को कम करना चाहती है। यह एक बेहतर ट्रांसपोर्ट माध्यम हो सकता है।On the streets of Bengaluru. @peakbengaluru pic.twitter.com/VtahXpa6Mh
— anirudh ravishankar (@anrdh89) July 22, 2023
