1.78 करोड़ रुपये की BMW 7 सीरीज कार की मालकिन बनी एक्ट्रेस दिशा पटानी
punjabkesari.in Monday, Dec 04, 2023 - 05:39 PM (IST)

ऑटो डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी ने नई BMW 7 सीरीज लग्जरी कार खरीदी है। एक्ट्रेस ने इसका 740i M स्पोर्ट वेरिएंट खरीदा है, जिसकी कीमत 1.78 करोड़ रुपये एक्स-शोरूम है। नई कार के साथ दिशा का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पावरट्रेन
इस गाड़ी में 3.0-लीटर, 6 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। इस इंजन के साथ 48 वाल्ट का इलेक्ट्रिक मोटर भी जुड़ा है और यह कुल 375 बीएचपी की पावर और 520 न्यूटन मीटर का टार्क जेनरेट करता है। इलेक्ट्रिक मोटर से अतिरिक्त 18 एचपी मिलता है। इस इंजन के साथ 8-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है। यह गाड़ी सिर्फ 5.4 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 250 किमी/घंटा है। यह भारत में 7 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।