ड्राइविंग टेस्ट में फेल हुए तो दिल्ली RTO देगा वीडियो रिकॉर्डिंग

punjabkesari.in Sunday, Sep 19, 2021 - 03:10 PM (IST)

ऑटो डेस्क: एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में आपको ड्राइविंग टेस्ट में फेल होने पर वीडियो रिकॉर्डिंग मिल सकती है। जिसका मकसद ड्राइविंग टेस्ट के दौरान की गई गलतियों के बारे में जानकारी देना है
राज्य परिवहन विभाग द्वारा इस योजना पर काम किया जा रहा है।

RTO से मिली जानकारी से यह सामने आया है टेस्टिंग के बाद परीक्षार्थी अक्सर अपने वीडियो की कॉपी की मांग करते हैं। ताकि वह टेस्टिंग के दौरान की गई गलतियों को सुधार सकें।

परिवहन विभाग के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि दिल्ली में लाइसेंस के लिए कोर्ट के ऑर्डर के अनुसार हर ड्राइविंग टेस्ट की वीडियोग्राफी की जाती है। उन्होंने कहा, "हम इसे आवेदक को उपलब्ध कराने की वैधता की जांच कर रहे हैं।" अगर सब सही रहता है तो हम इसे अनिवार्य भी कर सकते हैं।

रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले एक वर्ष के परिणामों से पता चला है कि जुलाई 2019 तक खोले गए तीन ट्रैक पर कम से कम 48.91% परीक्षार्थी ड्राइविंग टेस्ट में फेल हो गए थे। 

ऑटोमेटेड ट्रैक के खुलने से पहले, आवेदक को एक किलोमीटर से भी कम समय के लिए सीधे ड्राइव करना पड़ता था और एक मोटर लाइसेंसिंग निरीक्षक उसकी निगरानी करता था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Piyush Sharma

Recommended News

Related News