Ola Electic के स्कूटर को लेकर सामने आई घटना, 50 ग्राहकों ने शोरूम के बाहर किया विरोध प्रदर्शन

punjabkesari.in Friday, Dec 01, 2023 - 02:01 PM (IST)

ऑटो डेस्क: Ola Electic ने बहुत कम समय में भारतीय बाज़ार में अपना नाम बनाया है। इसके स्कूटर्स को लेकर कई बार कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इनमें ज़्यादातर मामलों में आग लगने की घटनाएं और सस्पेंशन ब्रेकेज की समस्याएं शामिल थी। हाल ही में एक बार फिर से घटना सामने आई हैं, जहां ग्राहकों ने ई-स्कूटर की विश्वसनीयता के मुद्दों पर कर्नाटक के हुबली में ओला शोरूम के सामने विरोध प्रदर्शन किया।

PunjabKesari

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तकरीबन 50 ग्राहकों ने हाल ही में खरीदे ओला ई-स्कूटर में टेक्नीकल मुश्किलों का सामना करना पड़ा। इस समस्या के चलते स्कूटर राइडिंग के दौरान पूरी से बंद हो जाते हैं।

सर्विस स्टेशन पर कई बार विज़िट के बाद भी इस समस्या का समाधान नहीं हुआ। इस दिवाली अपने ई-स्कूटर की डिलीवरी लेने वाले एक ग्राहक ने कहा कि वह पहले भी चार बार इस समस्या का सामना कर चुका है। इसके बाद शोरुम ने भरोसा दिया था कि एक हफ्ते के अंदर रिफंड किया जाएगा, लेकिन अब तीन सप्ताह बीत जाने के बाद भी रिफंड प्रोसेस पूरा नहीं हुआ। हालांकि  ग्राहकों द्वारा शोरूम में स्पेयर पार्ट्स की उपलब्धता के बारे में भी शिकायत की है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News