शख्स ने करोड़ों में खरीदी ये स्पेशल नंबर प्लेट

punjabkesari.in Thursday, Feb 16, 2023 - 12:12 PM (IST)

ऑटो डेस्क. हांगकांग में एक नीलामी में R लाइसेंस प्लेट 3.2 मिलियन डॉलर (27 करोड़ रुपये) में बेची गई। यह नीलामी हांगकांग परिवहन विभाग द्वारा आयोजित की गई थी। इससे पहले 2021 में "डब्ल्यू" नाम की लाइसेंस प्लेट को 26 मिलियन डॉलर (208 करोड़ रुपये) में नीलाम किया गया था।

PunjabKesari
हांगकांग में पर्सनल कार प्लेट सिस्टम 2006 से लागू है। अब 160 से अधिक नीलामियों और 40,000 से अधिक प्लेटों के रजिस्ट्रेशन के माध्यम से एचके नंबर प्लेट के लिए 600 मिलियन डॉलर से अधिक रकम मिल चुकी है। 

PunjabKesari
वाहन मालिक अपनी पसंद की लाइसेंस प्लेट के लिए आवेदन करने के लिए पंजीकरण करा सकते हैं, कभी-कभी प्लेट की नीलामी 18 महीने तक चलती है। नीलामी में शामिल होने के लिए आवेदकों को 5,000 डॉलर जमा करवाने होते हैं। अगर कोई अन्य बोली लगाने वाला नहीं है, तो जमा की गई राशि के लिए वह प्लेट उनकी हो जाएगी।


दुनिया की सबसे महंगी लाइसेंस प्लेटें 

PunjabKesari
'MM' - 188 करोड़ रुपये 
'F1' - 154 करोड़ रुपये 
'New York' - 154 करोड़ रुपये 
'D5'- 74 करोड़ रुपये 
'AA8' - 72 करोड़ रुपये 
'1' 73 करोड़ रुपये 
'09' - 51 करोड़ रुपये 
'7'- 30 करोड़ रुपये


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur

Related News