ऑटो एक्सपो में BYD शोकेस करेगी अपनी पहली इलेक्ट्रिक सेडान, देखें क्या कुछ मिलेगा खास

punjabkesari.in Wednesday, Jan 04, 2023 - 04:44 PM (IST)

ऑटो डेस्क: चीनी वाहन निर्माता बीवाईडी ने कुछ समय पहले देश में इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च किया था। अब कंपनी ने जानकारी दी है कि निर्माता ऑटो एक्सपो 2023 में नई सेडान को पेश करने वाली है।  आइए जानते हैं कि क्या फीचर्स मिलेंगे इस नई इलेक्ट्रिक सेडान में-

PunjabKesari

ऑटो एक्सपो में शोकेस की जाने वाली नई इलेक्ट्रिक सेडान कार को लेकर अनुमान है कि यह कार 2021 में ग्लोबली पेश की गई ओशन एक्स जैसी होगी। डायमेंशंसन की बात करें को तो इसकी लंबाई 4800 एमएम,चौड़ाई 1875 एमएम और उंचाई 1460 एमएम की है।  

बीवाईडी की सेडान के एक्सटीरियर में कूपे के समान ऑल ग्लास रुफ, फ्लश फिटिंग डोर हैंडल, चार बूमरैंग शेप्ड एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स, स्प्लिट हेडलैंप दिए गए। वही इसके इंटीरियर में 15.6 इंच का इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हेड्स आप डिस्प्ले जैसे फीचर्स को मिलेंगे। बैटरीपैक को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें 61.4 और 82.5 KWH की 2 बैटरी शामिल की जा सकती है। इसे फिलहाल भारत में लॉन्च नहीं किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Recommended News

Related News