BYD ने जारी किया Atto 3 के लिए टीज़र, जल्द ही नए वेरिएंट में लॉन्च करने की तैयारी
punjabkesari.in Saturday, Jul 06, 2024 - 06:09 PM (IST)
ऑटो डेस्क: BYD इंडिया ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक नया टीज़र जारी किया है। इसमें कंपनी ने बताया कि वह 10 जुलाई को एक नया प्रोडक्ट लॉन्च करने वाली है। सूत्रों के अनुसार, चीनी ईवी निर्माता ई-एसयूवी का एक नया एंट्री-लेवल वेरिएंट पेश करने के लिए तैयार है।
सूत्रों के हवाले से आई जानकारी के अनुसार Atto 3 वैरिएंट छोटे 50kWh बैटरी पैक दिया जाएगा। वर्तमान में Atto 3 में 60.48kWh की बैटरी मिलती है, जो सिंगल चार्ज पर ARAI-प्रमाणित 521km रेंज देती है। इस नए वेरिएंट की कीमत 26 लाख-28 लाख रुपये के आसपास रहने की उम्मीद है। कीमत में कटौती के अलावा BYD कुछ सुविधाओं को हटा सकता है। Atto 3 का फ्रंट-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर 204hp और 310Nm टॉर्क पैदा करता है।