ग्रीन NCAP क्रैश टेस्ट में BYD Atto-3 को मिली 5-स्टार रेटिंग

punjabkesari.in Thursday, Oct 05, 2023 - 05:29 PM (IST)

ऑटो डेस्क.  BYD ने पिछले साल अक्टूबर में अपनी Atto-3 इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च की थी। अब ग्रीन NCAP द्वारा इसका क्रैश टेस्ट किया गया, जिसमें इसे 5-स्टार रेटिंग मिली है। यह SUV 60.48kWh बैटरी पैक से लैस है। सिंगल चार्ज पर ये गाड़ी 521 किलोमीटर की रेंज देती है।

PunjabKesari


कैसा रहा प्रदर्शन

ग्रीन NCAP क्रैश टेस्ट में BYD Atto-3 को 5-स्टार अंक मिले हैं। एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में इसे 38 में से 34.7 अंक प्राप्त करते हुए 91 प्रतिशत स्कोर हासिल किया है। केबिन के सुरक्षा के मामले में इसे को 88 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं। इस श्रेणी में इसे 16 में से 9.30 अंक हासिल किए हैं। बच्चों की सुरक्षा के मामले में कार ने 89 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur

Related News