इस इलेक्ट्रिक कार को खरीदने के लिए लगी लोगों की लाइन, पिछले साल नवंबर में हुई थी लॉन्च

punjabkesari.in Tuesday, Mar 21, 2023 - 04:27 PM (IST)

ऑटो डेस्क. BYD ने पिछले साल नवंबर में Atto 3 इलेक्ट्रिक कार को भारत में लॉन्च किया था। इस इलेक्ट्रिक कार की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है। लॉन्च के बाद से अब तक कंपनी इसकी 700 से अधिक यूनिट्स की डिलीवरी कर चुकी है।

PunjabKesari


पावरट्रेन

BYD Atto 3 EV में 60.48 kWh बैटरी पैक दिया है। इसके अलावा इसमें एक फ्रंट-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर भी दी गई है, जो 201 बीएचपी और 310 एनएम उत्पन्न करती है। ये कार मात्र 7.3 सेकंड में 0-100 किमी/घंटे की रफ्तार हासिल की जा सकती है और यह 521 किमी की रेंज देने में सक्षम है।  

PunjabKesari


फीचर्स

BYD Atto 3 EV में एलईडी लाइटिंग, 18-इंच के अलॉय व्हील्स, 12.8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा, एम्बिएंट लाइटिंग, 5 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, सात एयरबैग, TPMS, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, एक 360-डिग्री पार्किंग कैमरा, ABS, EBD, ESP, TCS जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur

Recommended News

Related News