शुरू हुई Mahindra XUV400 EV की बुकिंग, 21 हजार देकर करें बुक

punjabkesari.in Friday, Jan 27, 2023 - 10:00 AM (IST)

ऑटो डेस्क. महिंद्रा ने 16 जनवरी को अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार XUV400 भारतीय बाजार में लॉन्च की थी। इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 15.99 लाख रुपये से शुरू होकर 18.99 लाख रुपये एक्स शोरूम तक जाती है। महिंद्रा ने इसे दो वेरिएंट- XUV400 EL और XUV400 EC में पेश किया है। अब कंपनी ने XUV400 EV की बुकिंग शुरू कर दी है। इच्छुक ग्राहक 21,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर इसे बुक कर सकते हैं। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की पहली 5000 यूनिट बुक कराने वालों को इंट्रोडक्ट्री प्राइस का फायदा मिलने वाला है।

PunjabKesari


पावरट्रेन

Mahindra XUV400 EV में दो बैटरी पैक 34.5kWh और 39.4kWh दिए गए हैं। दोनों फ्रंट एक्सल-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देते हैं, जो 150hp की पावर और 310Nm का टार्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि XUV400 EV 8.3 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 150 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसमें तीन ड्राइविंग मोड Fun, Fast और Fearless दिए गए हैं। 34.5kWh बैटरी के साथ XUV400 EV 375km की रेंज देगी और 39.4kWh के साथ 456km की रेंज देगी। 

PunjabKesari


फीचर्स

Mahindra XUV400 EV में 7.0-इंच टचस्क्रीन, सिंगल-पैन सनरूफ, ओवर-द-एयर (ओटीए) अपडेट के साथ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, ऑटो हैडलैंप, स्मार्ट वॉच कनेक्टिविटी, लैदराइट सीट्स, हाईट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, रियर वाइपर और वॉशर, फ्रंट आर्मरेस्ट के साथ स्टोरेज, रियर आर्मरेस्ट के साथ स्टोरेज 6 एयरबैग, ऑल-राउंड डिस्क ब्रेक और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur

Recommended News

Related News