शुरु हुई महिंद्रा XUV 3XO की बुकिंग, इस दिन से मिलेगी ग्राहकों को डिलीवरी

punjabkesari.in Wednesday, May 15, 2024 - 12:57 PM (IST)

ऑटो डेस्क: भारत में XUV 3XO की बुकिंग शुरु हो चुकी है। कंपनी ने बीते महीने इसकी कीमतों का ऐलान किया था। यह एसयूवी 5 वेरिएंट्स में उपलब्ध करवाई गई है और इनकी शुरुआती कीमत 7.49 लाख रुपये है। कहा जा रहा है कि आने वाले हफ्तों में इसकी डिलीवरी शुरु की जाएगी।

PunjabKesari

महिंद्रा XUV 3XO तीन इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है। इनमें एक 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन शामिल है जो 109 बीएचपी और 200 एनएम उत्पन्न करता है, 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल 'mStallion' जो 129 बीएचपी और 230 एनएम उत्पन्न करता है और एक 1.5-लीटर टर्बो-डीजल जो 115 बीएचपी और 300 एनएम उत्पन्न करता है। ट्रांसमिशन ऑप्शन में 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक और 6-स्पीड एएमटी शामिल हैं।

PunjabKesari

इस गाड़ी में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, नया स्टीयरिंग व्हील, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जर, एम्बिएंट लाइटिंग, 360-डिग्री सराउंड कैमरा, लेदरेट सीटें, अपडेटेड सेंटर कंसोल, रियर एसी वेंट, पैनोरमिक सनरूफ, लेवल 2 ADAS, Harman Kardon साउंड सिस्टम और डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें खासतौर पर XUV 3XO में ADRENOX Connect की सुविधा दी गई है, जो 80 से भी अधिक फीचर्स ऑफर करता है। इसमें ट्रिप समरी, रिमोट व्हीकल कंट्रोल, एलेक्सा बिल्ट-इन, व्हीलकल स्टेट्स मॉनिटरिंग और इन होम एलेक्सा जैसी सुविधाएं मिलती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News