बीएमडब्ल्यू ने भारत में 5 सीरीज की सेल को रोका, 2024 तक पेश करेगी न्यू जेनरेशन मॉडल

punjabkesari.in Saturday, Dec 02, 2023 - 12:36 PM (IST)

ऑटो डेस्क: बीएमडब्ल्यू इंडिया ने अपनी डीलरशिप्स पर 5 सीरीज के लिए ऑर्डर लेना बंद कर दिया है। ऐसा कहा जा रहा कि कंपनी अब eighth-gen 5 Series को लॉन्च करने का प्लान बना रही है और इसे 2024 की तीसरी तिमाही तक पेश किया जा सकता है। इससे पहले निर्माता ने साल की शुरुआत में 7 सीरीज़ को लॉन्च किया था। इस 7th जेनरेशन 5 सीरीज़ को 2017 में लॉन्च किया गया था और यह प्रोडक्शन के आखिरी कुछ महीनों में यह केवल डीजल इंजन के साथ उपलब्ध थी।

PunjabKesari

उम्मीद है कि eighth-gen 5 Series अगले साल मई तक ग्लोबल डेब्यू कर सकती है। लेकिन ग्लोबल लेवल पर प्लग- इन हाइब्रिड पावरट्रेन का ऑप्शन नहीं मिलेगा।

लॉन्च होने पर, 5 सीरीज मर्सिडीज ई-क्लास, ऑडी ए6 और लेक्सस ईएस 300एच को टक्कर देगी। इसके अलावा ऑल-इलेक्ट्रिक बीएमडब्ल्यू i5 को मर्सिडीज-बेंज EQE सेडान को भी इसके राइवल के तौर पर देखा जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News