बेनेली भारत में लेकर आ रही है टोर्नेडो 400 स्पोर्ट्स बाइक, जानें क्या कुछ मिलेगा खास

punjabkesari.in Sunday, Jan 14, 2024 - 10:38 AM (IST)

ऑटो डेस्क. बेनेली भारत में अपनी नई स्पोर्ट्स बाइक बेनेली टोर्नेडो 400 लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने इस बाइक से नवंबर 2023 में पर्दा उठाया था। लॉन्च के बाद ये बाइक बजाज डोमिनार और TVS अपाचे 390RR जैसी बाइक्स को टक्कर देगी। अनुमान है कि इस बाइक की कीमत करीब 3 से 4 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।


पावरट्रेन

PunjabKesari
अपकमिंग बेनेली टोर्नेडो 400 में 399cc का लिक्विड-कूल्ड वाला DOHC, 8-वॉल्व, पैरेलल-ट्विन इंजन दिया जा सकता है, जो 46.6hp की अधिकतम पावर और 37Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। इस इंजन को स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जा सकता है। जानकारी के अनुसार, यह बाइक 200 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम होगी।


डिजाइन 

PunjabKesari
अपकमिंग बाइक में टियर ड्रॉप आकर का फ्यूल टैंक, डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के साथ एक अंडाकार LED हेडलाइट, बड़े हैंडलबार, फ्रंट फेंडर और रिब्ड-पैटर्न की सीट दी गई हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News