बजाज लेकर आ रही है 500cc इंजन वाली नई बाइक, कंपनी ने ट्रेडमार्क कराया नाम

punjabkesari.in Sunday, Dec 31, 2023 - 12:20 PM (IST)

ऑटो डेस्क. बजाज 500cc इंजन वाली क्लासिक बाइक लाने की तैयारी कर रही है। हाल ही में कंपनी ने ट्विनर नाम ट्रेडमार्क किया है। यह एक रेट्रो बाइक होगी और इसमें कंपनी नए ट्विन सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल कर सकती है। बजाज इस बाइक के साथ रॉयल एनफील्ड को टक्कर देने की तैयारी कर रही है।

PunjabKesari
जानकारी के अनुसार, इस बाइक में BS6 फेज-II मानकों को पूरा करने वाला 500cc का लिक्विड-कूल्ड ट्विन सिलेंडर इंजन दिया जा सकता है, जो 60bhp की पावर और 50Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगी। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जा सकता है। यह बाइक 180 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ चलने में सक्षम होगी।


कीमत

PunjabKesari
नई बजाज ट्विनर 500 की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है इसकी कीमत करीब 3 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News