बजाज जल्द ही ग्राहकों के लिए ला रही है नई पल्सर N150, सामने आई तस्वीरें

punjabkesari.in Monday, Sep 25, 2023 - 04:10 PM (IST)

ऑटो डेस्क: बजाज बहुत जल्द अपने ग्राहकों के लिए एक नई बाइक लेकर आ रही है। इसके लिए डीलरशिप से तस्वीरें सामने आई हैं। इन्हें देख अनुमान लगाया जा सकता है कि बाइक प्रोडक्शन रेडी है और इसका नाम बजाज पल्सर N150 होगा।

PunjabKesari

इस बाइक में स्पोर्टी प्रोजेक्टर हेडलैंप, बड़ा टैंक एक्सटेंशन और N160 का टेल सेक्शन शामिल होगा। यह बाइक 2 वेरिएंट्स में आएगी। उम्मीद है कि बाइक दोनों वेरिएंट में सिंगल-चैनल एबीएस के साथ आएगी। पावरट्रेन में P150 के समान इंजन का उपयोग हो सकता है। उम्मीद है कि इसे  5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोडा जाएगा और यह इंजन 14.5hp और 13.5Nm का उत्पादन करेगा।

PunjabKesari

बजाज पल्सर P150 वर्तमान में 1.17 लाख रुपये के एक्स शोरुम प्राइज़ पर उपलब्ध है। उम्मीद है कि नई पल्सर की कीमत मौजूदा बाइक से 5,000-7,000 रुपये ज्यादा होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News