Bajaj Pulsar 250 में कंपनी दे रही है नए फीचर्स, प्वॉइंट में जानिए क्या है खास

punjabkesari.in Wednesday, Oct 13, 2021 - 12:24 PM (IST)

ऑटो डेस्क। Bajaj इस फैस्टिव सीजन पर Pulsar 250 को लॉन्च करने वाली है। इस बाइक को टेस्टिंग के दौरान भारतीय सड़कों पर पहले भी कई बार देखा गया है। हाल ही में इस नई बाइक के एक्सटीरियर की भी झलक मिली थी। हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे फीचर्स जो न्यू-जनरेशन पल्सर 250 में आपको देखने मिलेंगे।

प्रोजेक्टर हैडलैंप्स-

नई बजाज पल्सर में प्रोजेक्टर हेडलैंप्स का ऑप्शन दिया गया है। हालांकि, ये प्रोजेक्टर हैडलैंप्स किसी एक वैरिएंट में ही विशेष रूप से मिलने की उम्मीद है, लेकिन कम से कम एक ट्रिम में तो यह फैसिलिटी मिलेगी। 

LED इंडिकेटर्स-

अगर बात करें अगले नए फीचर की तो इस स्कूटर में नए LED इंडिकेटर्स शामिल किए गए हैं, जो कि पल्सर की मौजूदा यूनिट्स के मुकाबले में नए होंगे।

अलॉय व्हील्स-

कंपनी न्यू बजाज पल्सर में नए अलॉय व्हील्स का ऑप्शन भी दे रही है। इसी के साथ यह भी अनुमान है कि कंपनी इसमें टयूबलैस/रेडियल टायर देगी।

LED DRLs हैडलैंप्स-

कंपनी न्यू-जनरेशन बजाज पल्सर में भी मौजूदा बाइक की तरह फ्रंट में LED DRLs हैडलैंप्स देने वाली है।

इसके अलावा लॉन्चिंग के वक्त कंपनी इसमें कुछ बदलाव भी कर सकती है। फिलहाल इन फीचर्स की जानकारी ही सामने आई है। कंपनी ने अभी इस बाइक की तस्वीरें शेयर नहीं की हैं। उम्मीद है कि अन्य जानकारियां इसकी लॉन्चिंग के बाद ही सामने आएंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Piyush Sharma

Recommended News

Related News