1 जनवरी 2024 से महंगी होगी ऑडी की गाड़ियां, कीमतों में होगा 2% का इज़ाफा

punjabkesari.in Monday, Nov 27, 2023 - 05:23 PM (IST)

ऑटो डेस्क: ऑडी इंडिया 2024 में अपने मॉडल्स की कीमतों में बढ़ोतरी करने वाली है। कीमत बढोतरी 1 जनवरी 2024 से लागू होंगी। बता दें कि इन कीमतों में 2% तक का इज़ाफा होगा। जानकारी के अनुसार सप्लाई चेन से संबंधित इनपुट और ऑपरेशनल कॉस्ट बढ़ने के कारण यह फैसला लिया गया है।

Audi A4 India 2021 review, test drive - Introduction | Autocar India

ऑडी ने इस साल के पहले 9 महीनों के दौरान 88% की वृद्धि दर्ज करते हुए 5,530 इकाइयां बेचीं। इससे पहले ब्रांड के पूर्व स्वामित्व वाली कार व्यवसाय में भी जनवरी से सितंबर 2023 की अवधि में 63% की वृद्धि देखी गई।

जानकारी के लिए बता दें कि ऑडी की भारत में A4, A6, A8 L, S5 स्पोर्टबैक और RS5 स्पोर्टबैक जैसी सेडान और Q3, Q3 स्पोर्टबैक, Q5, Q7, Q8 और RS Q8 जैसी एसयूवी सेल के लिए उपलब्ध है। वहीं ईवी लाइनअप में क्यू8 50 ई-ट्रॉन, क्यू8 55 ई-ट्रॉन, क्यू8 स्पोर्टबैक 50 ई-ट्रॉन, क्यू8 स्पोर्टबैक 55 ई-ट्रॉन, ई-ट्रॉन जीटी और आरएस ई-ट्रॉन जीटी जैसे मॉडल शामिल हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News