2025 तक 2 नए वाहन लॉन्च करेगी एथर एनर्जी
punjabkesari.in Thursday, Sep 21, 2023 - 01:22 PM (IST)

ऑटो डेस्क: एथर एनर्जी भारतीय बाज़ार में अपने मार्केट शेयर को 30% तक बढ़ाना चाहता है। इसी के साथ कंपनी 2025 तक अपने 2 नए इलेक्ट्रिक वाहन भी लॉन्च करेगी। वर्तमान में एथर बाजार हिस्सेदारी के मामले में तीसरे स्थान पर है, जो 13% की है। एथर के अनुसार वे एक नए प्लेटफॉर्म को डेवलप कर रहे हैं, जिसे लेकर उम्मीद है कि अगले फेस्टिव सीज़न तक इस पर कंपनी नया मॉडल लॉन्च कर सकती है।
एथर एनर्जी के मुख्य व्यवसाय अधिकारी रवनीत सिंह फोकेला ने हमारी सहयोगी प्रकाशन ऑटोकार प्रोफेशनल को बताया, ''हम एथर 450X से बहुत अलग दो मजबूत उत्पाद पेश करने जा रहे हैं, जो हमारी प्रदर्शन श्रृंखला बने रहेंगे।''
"ऐसी कई अन्य जगहें हैं जिन्हें हमने अभी तक एक्सप्लोर नहीं किया है। जबकि 450X प्रदर्शन पर तेजी से केंद्रित है, हम नई श्रेणियों में शामिल होने पर विचार कर रहे हैं। यह हमारे लिए बाजार के अवसरों को काफी नाटकीय रूप से विस्तारित करता है। हमें इसमें कुछ होना चाहिए Q1-Q2 FY2025 के आसपास बाजार, और कुछ तिमाहियों में एक और बाजार,'' फोकेला ने विस्तृत जानकारी दी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Utpanna Ekadashi: 8 या 9 दिसंबर जानें, किस दिन मनाई जाएगी मार्गशीर्ष माह की पहली एकादशी

Kharmas 2023: जल्द ही शहनाइयों के साथ इन चीजों पर लगेगा break, जानें कब से लगने जा रहा है खरमास ?

चुनावी नतीजों के बीच ‘इंडिया' गठबंधन का बड़ा फैसला

घर में लगाएं भोलेनाथ की ऐसी तस्वीर, जिंदगी की परेशानियां होंगी दूर