पुराने वाहन छोड़ने पर मिलेंगे 1.5 लाख रुपए!

punjabkesari.in Friday, Aug 14, 2015 - 10:36 AM (IST)

नई दिल्लीः सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय चाहता है कि जो लोग पुरानी कारें छोड़कर नई कारें खरीदना चाहते हैं, उन्हें कुछ कर छूट मिले। सरकार 10 साल से पुरान वाहनों को सरैंडर पर 1.5 लाख रुपए देने का विचार कर रही है।  केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को कहा कि प्रदूषण और सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दस साल से पुराने वाहनों को छोड़ने पर 1.5 लाख रुपए देने का विचार कर रही है। 

यह विचार नैशनल ग्रीन ट्राइब्यूनल (एन.जी.टी.) के उस फैसले के बाद आया है, जब एन.जी.टी. ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 10 साल से पुराने डीजल वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने के आदेश दिए थे। 

नितिन गडकरी ने बताया कि सरकार पुराने वाहनों को सरैंडर करने पर वित्तिय सहायता देने पर विचार कर रही है। उन्होंने आगे कहा, प्रपोजल के पूरा होने के बाद इसे वित्त मंत्रालय के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। 

परिवहन मंत्री ने कहा, ''''इस प्रपोजल के तहत छोटे वाहनों जैसे कार, को छोड़ने पर 30 हजार से लेकर ट्रक जैसे बड़े वाहनों को छोड़ने पर 1.5 लाख रुपए तक दिए जाएंगे।''''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News