मोटरसाइकिल निर्यात में बजाज ऑटो का बोलबाला

punjabkesari.in Sunday, Apr 26, 2015 - 12:50 PM (IST)

नई दिल्लीः देश से मोटरसाइकिलों और स्टेप-थ्रू बाइकों के निर्यात में पिछले वित्त वर्ष में बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प और टीवीएस मोटरसाइकिल का बोलबाला रहा। 
 
वित्त वर्ष 2014-15 के दौरान देश से मोटरसाइकिल और स्टेप-थ्रू का निर्यात 13.57 प्रतिशत बढ़कर एक साल पहले के 19 लाख 82 हजार 817 के मुकाबले 22 लाख 51 हजार 791 इकाई पर पहुंच गया। इसमें बजाज की बॉक्सर, प्लेटिना, डिस्कवर, हीरो मोटोकॉर्प की एचएफ डॉन, स्प्लेंडर, पेशियन और टीवीएस की मैक्स, विक्टर जीएक्स तथा जीवा का निर्यात सर्वाधिक रहा। 
 
भारतीय ऑटोमोबाइल निर्माताओं के संगठन (सियाम) के आंकड़ों के अनुसार 2014-15 में 75सीसी से 110 सीसी वर्ग में कुल 11 लाख 82 हजार 796 मोटरसाइकिल और स्टेप-थ्रू का निर्यात किया गया। एक साल पहले यह संख्या 11 लाख 33 हजार 816 थी। इस वर्ग में बजाज की बॉक्सर, सीटी, प्लेटिना और डिस्कवर का बोलबाला रहा।  
 
बजाज ऑटो ने इस वर्ग में आठ लाख 76 हजार 631 दुपहिया का निर्यात कर अपनी बादशाहत कायम रखी। दूसरे नम्बर पर टीवीएस मोटर कंपनी लिमिटेड रही। उसने एक लाख 56 हजार 940 मोटरसाइकिल और स्टेप-थ्रू निर्यात का निर्यात किया। कंपनी के मॉडलों में मैक्स, विक्टर जीएस, जीवा, मैक्स फोरआर और एसटी शामिल रहे। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News