पुलिस से बचने के लिए कार चालक ने किया खतरनाक स्टंट, आनंद महिंद्रा ने वीडियो शेयर कर कही ये बात

punjabkesari.in Friday, Apr 21, 2023 - 04:26 PM (IST)

ऑटो डेस्क. आपने अक्सर डायरेक्टर रोहित शेट्टी की फिल्मों में गाड़ियों के स्टंट देखे होंगे। हाल ही में महिंद्रा एंड महिंद्रा के मालिक आनंद महिंद्रा ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक गाड़ी सवार पुलिस से बचने के लिए स्टंट करता हुआ नजर आ रहा है।

PunjabKesari
वीडियो में एक SUV कार पुलिस से पीछा छुड़ाने के लिए सामने दूसरी गाड़ी से टकरा जाती है और भयानक टक्कर के कारण गाड़ी डिवाइडर क्रॉस कर दूसरी लेन में चली जाती है। समय रहते चालक गाड़ी पर काबू पा लेता है और दूसरे साइड में अपनी कार को सीधे लेते हुए भाग जाता है। ऐसा करके SUV चालक पुलिस से पीछा छुड़ाने में कामयाब हो जाता है। वीडियो शेयर कर आनंद महिंद्रा ने कैप्शन देते हुए लिखा कि यह हमारी नई SUV के टेस्टिंग स्टैंडर्ड का पार्ट बिल्कुल भी नहीं हो सकती है। आनंद महिंद्रा का ये ट्वीट खूब वायरल हो रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur

Related News