Student of Year 2 के अभिनेता आदित्य सील और उनकी पत्नी अनुष्का रंजन ने खरीदी नई मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास
punjabkesari.in Saturday, Jun 10, 2023 - 11:45 AM (IST)

ऑटो डेस्क: बॉलीवुड अभिनेता आदित्य सील और उनकी पत्नी अनुष्का रंजन ने नई मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास खरीदी है। शानदार फीचर्स से लैस यह लग्जरी सेडान कई सारे सेलिब्रिटीज़ की पसंद बन चुकी है।
<
>
अपनी नई कार के साथ अभिनेताओं की तस्वीरें ऑटोहैंगर द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा की गईं। आदित्य सील ने इस सेडान में पोलर व्हाइट कलर ऑप्शन को चुना है। फिलहाल इस बात की पुष्टि अभी नही हुई है कि अभिनेता ने कौन सा वेरिएंट खरीदा है।
फीचर्स की बात करें तो इसका इंटीरियर 12.3-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, एमबीयूएक्स सिस्टम, वॉयस कंट्रोल से लैस है। इसके अलावा विभिन्न ड्राइविंग और सेटिंग मोड, बेहतर ग्राउंड क्लीयरेंस के लिए एयर सस्पेंशन, थ्री-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, रियर इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल मेमोरी सीट्स और इलेक्ट्रॉनिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स के लिए डायनेमिक सिस्टम भी मिलता है।