2023 Hyundai Verna में मिलेगा ADAS फीचर

punjabkesari.in Wednesday, Mar 15, 2023 - 12:51 PM (IST)

ऑटो डेस्क: न्यू जेनरेशन हुंडई वरना 21 मार्च को ग्लोबल डेब्यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। लॉन्च से पहले भी कई बार टीज़र जारी किया गया है। टीज़र में इसके नई इंफोटेनमेंट स्क्रीन और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की एक झलक भी दिखाई है। इसके अलावा अब इस बात की पुष्टि कर दी गई है कि इस नई सेडान में ADAS फीचर के साथ 6 एयरबैग,3 प्वाइंट सीट बेल्ट, ऑल व्हील डिस्क ब्रेक जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स दिए जाएंगे। इस फीचर के साथ आने वाली यह दूसरी सेडान बन जाएगी।

PunjabKesari

ADAS के अलावा Verna के अन्य सेफ्टी फीचर्स में EBD के साथ ABS, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, ESC, हिल-स्टार्ट असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम शामिल हैं।

PunjabKesari

हुड के तहत नई वरना में 1.5 लीटर नेचुरिली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है। ट्रांसमिशन के लिए इसे मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबाक्स के साथ जोड़ा जाएगा। लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला मारुति सुज़ुकी सियाज, स्कोडा स्लाविया,वोक्सवैगन वर्टस से होगा।

<>


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Recommended News

Related News