1 अक्टूबर 2022 से सभी कारों में कंपलसरी होंगे 6 एयरबैग, सरकार ने दिए आदेश

punjabkesari.in Saturday, Jan 15, 2022 - 10:14 PM (IST)

ऑटो डेस्क। सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने M1 श्रेणी के अंतर्गत आने वाली कारों के लिए छह एयरबैग कंपलसरी कर दिए हैं। इस श्रेणी में 8-सीटर पैसेंजर कारें शामिल हैं। यह आदेश 1 अक्टूबर, 2022 से बनने वाली सभी कारों पर लागू होगा।
PunjabKesari
ड्राफ्ट नोटिफिकेशन में कहा गया है कि एम 1 कैटेगरी की कारों में 2 साइड बाई साइड टोरसो एयरबैग, फ्रंट-रो के लिए एक-एक एयरबैग और दो कर्टेन एयरबैग्स लगे होंगे। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पहले ही मसौदे को मंजूरी दे चुके हैं।

अब कार मेकर्स को सेफ्टी फीचर्स में बदलाव करने की जरूरत होगी और इन फीचर्स की वजह से गाड़ियों की कीमतें लगभग 20,000 रुपये से 30,000 रुपए तक बढ़ जाएंगी। इससे पहले सरकारी आदेश के बाद 1 अप्रैल, 2021 से को-ड्राइवर सीट के लिए ड्यूअल एयरबैग्स को भी अनिवार्य किया गया था।

किसी भी कार के स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स में डुअल फ्रंट एयरबैग, ABS, रियर पार्किंग सेंसर, फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर और स्पीड अलर्ट सिस्टम शामिल हैं। बड़े पैमाने पर बाजार में बिकने वाली ज्यादातर कारें स्टैंडर्ड के तौर पर ड्यूल फ्रंट एयरबैग ऑफर करती हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Akash sikarwar

Related News